उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के प्रेमी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार - chhapar Police Station

मुजफ्फरनगर पुलिस ने पत्नी के प्रेमी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी और उसकी पत्नी का प्रेमी दोनों एक साथ प्लम्बर का काम करते थे और पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में आरोपी ने अपने साथी की हत्या कर दी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 31, 2020, 11:03 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के छपार थाने की पुलिस ने पत्नी के प्रेमी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक प्रेमी के शव को भी बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी को भी बरामद कर लिया है. मृतक थाना देवबन्द के तल्हेड़ी बुजुर्ग गांव का रहने वाला था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना छपार में एक दिन पहले उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी.

जानें पूरा मामला

मुजफ्फरनगर के थाना छपार में दिनांक 30.12.2020 को पूरण सिंह निवासी ग्राम तल्हेड़ी बुजुर्ग थाना देवबन्द ने थाना छपार में अपने पुत्र मोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी. मोहित, सुरज पुत्र मजनू उर्फ ताराचन्द निवासी ग्राम रामपुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर के साथ प्लम्बर का कार्य करता था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद छपार पुलिस ने मोहित के प्लम्बर का कार्य करने वाले सूरज को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. जिसमें सूरज ने बताया कि मोहित के उसकी पत्नी से अवैध सम्बन्ध थे. जिसके कारण उसने मोहित को शराब के साथ जहर देकर मार दिया और उसके शव को काली नदी में फेंक दिया.

पुलिस ने आरोपी सूरज की निशानदेही पर मोहित के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मोहित की हत्या के आरोपी सूरज के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने सूरज को जेल भेज दिया. पुलिस ने सूरज के पास से दो मोबाइल फोन के साथ घटना में इस्तेमाल शराब के ग्लास और रस्सी भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details