मुजफ्फरनगर:पिछले दिनों दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के मंदिर टूटने पर अनुयायियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. वहीं जो लोग वहां मन्दिर टूटने के विरोध में प्रदर्शन करने गए थे, उन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. उनकी रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार भीम आर्मी के बैनर तले लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जो लोग दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाये. अगर रिहा नहीं किया जाएगा तो वो अपनी भूख हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे.