उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था - महामंत्री राजकुमार जैन

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी जारी है. हालांकि मई के दूसरे सप्ताह से मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. ऐसे मरीज जो संक्रमित हैं, लेकिन सीरियस नहीं हैं, उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी है. मुजफ्फरनगर में ऐसे मरीजों को श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना निःशुल्क भोजन देने की व्यवस्था की है.

निःशुल्क भोजन की व्यवस्था.
निःशुल्क भोजन की व्यवस्था.

By

Published : May 21, 2021, 8:25 AM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना द्वारा होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए निःशुल्क सात्विक भोजन की व्यवस्था शुरू की गई. जैन समाज के लोग होम आइसोलेशन के मरीजों के घर जाकर खाने के पैकेट पहुंचाकर समाज में एक अनूठा संदेश दे रहे हैं.

महामंत्री राजकुमार जैन ने बताया कि जैन समाज प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना द्वारा कोविड-19 से ग्रसित क्वारंटाइन परिवारों के लिए सात्विक भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. बुधवार को ग्राम वहलना के नवनिर्वाचित प्रधान गुलाब सिंह जी एडवोकेट द्वारा श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बहलना में संचालित इस भोजनशाला एवं पैंकिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और प्रसाद भी ग्रहण किया गया.

महामारी के इस संकट में भी श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की प्रबन्ध समिति द्वारा मंदिर जी की रसोई में बना सात्विक भोजन कोविड-19 से ग्रसित परिवारों के घर-घर तक पहुंचाने का जो कार्य किया जा रहा है. यह वास्तव में सराहनीय है. लोग जहां कोरोना की दहशत में अपनों से दूरी बना रहे हैं. ऐसे में जैन समाज द्वारा किया जाने वाला यह मानवहित कार्य सराहनीय है.

इसे भी पढ़ें-मुक्तिधाम में दाह संस्कार करने आ रहे परिजनों को निशुल्क खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details