उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धा मर्डर केस पर बोलीं साध्वी प्राची, पूरे मामले की जड़ आसमानी किताब है - मुजफ्फरनगर दंगा मामला

मुज्जफरनगर पहुंची हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची (Hinduist leader Sadhvi Prachi) ने श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धा और उसके माता व पिता से भी शिकायत है.

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची
हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची

By

Published : Nov 29, 2022, 7:29 PM IST

मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर दंगा मामले (muzaffarnagar riot case) में हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची (Hinduist leader Sadhvi Prachi) मंगलवार को पेशी के लिए कोर्ट पहुंची थी. हालांकि हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी है. इस दौरान कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) पर बड़ा बयान दिया.

साध्वी प्राची से मीडिया ने श्रद्धा मर्डर केस पर सवाल किया तो वह नाराजगी के लहजे में कहा कि सारे मामले की जड़ वह आसमानी किताब है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की बेटी के 35 टुकड़े हुए, उन्हें शिकायत श्रद्धा से भी है और उसके माता व पिता से भी. दिल में उसके लिए पीड़ा है. काश श्रद्धा को उसके माता-पिता धर्म की सही शिक्षा दिला पाते तो आज ये दिन न देखने को मिलता.

हिंदूवादी नेता ने आगे कहा कि अब आफताब कह रहा है कि उसे 72 हूरों के दर्शन होंगे. काश श्रद्धा को भी धर्म के ठेकेदार धर्म की शिक्षा देते. साध्वी प्राची ने कहा कि 35 नहीं बल्कि ऐसे गंदे लोगों के 72 टुकड़े कर बेटी साबित कर देती कि भारत की बेटी रणचंडी भी है और वे कहते हैं कि उन्हें अफसोस नहीं है.साध्वी ने कहा कि जो हर बच्ची का धर्म भ्रष्ट कर कभी उसकी हत्या कर उसका शव बोरे में भरकर फेंकते हैं. कभी फ्रिज में बंद करते हैं और कभी सूटकेस में भरकर फेंकते हैं. यदि उस आसमानी किताब पर प्रतिबंध लग जाए तो इन लोगों को सजा का अहसास होगा.

साध्वी प्राची ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप काला कानून है, यह हिंदुस्तान में नहीं होना चाहिए और जो विवाह पद्धती है उसमें व्यवहार और सामाजिकता का बंधन है. सात फेरों के बंधन में जीवन की जो प्रक्रिया चलती है वह सात जन्मों तक होती है.

इसे भी पढ़ें-साध्वी प्राची बोलीं, श्रद्धा के हत्यारे आफताब के करो 500 टुकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details