मुजफ्फरनगर:जिले मेंहिन्दू संघर्ष समिति ने रविवार को संगठन के संरक्षक के दफ्तर में बैठक की. इस दौरान समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन वैलेंटाइन-डे का मुद्दा अहम रहा. बैठक में समिति के सदस्यों ने वैलेंटाइन-डे मनाने वालों का विरोध करने की बात कही. उन्होंने हिन्दूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या पर दुख जताया.
मुजफ्फरनगर: हिन्दू संघर्ष समिति ने रणजीत बच्चन की हत्या पर जताया दुख - वैलेंटाइन डे का विरोध
यूपी के मुजफ्फरनगर में हिन्दू संघर्ष समिति ने हिन्दूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या पर दुख जताया. इसके साथ वैलेंटाइन-डे मनाने वालों का विरोध करने की बात कही.
वैलेंटाइन का विरोध.
समिति का मानना है कि वैलेंटाइन के नाम पर समाज के असमाजिक तत्व लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का काम करते हैं. ऐसे अराजक तत्वों से हम डंडे के दम पर निपटेंगे. हिन्दू संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा वैलेंटाइन है, जहां फूहड़ता परोसी जाती है.
ये भी पढ़ें- रणजीत बच्चन हत्या मामले में चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन
Last Updated : Feb 2, 2020, 11:03 PM IST