मुजफ्फरनगर:पाकिस्तान में हिन्दू और सिख महिला का धर्मपरिवर्तन कराकर जबरन मुस्लिम युवकों से शादी कराने से नाराज हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिले के शिवचौक पर पाक पीएम और पाकिस्तान का पुतला फूंककर नारेबाजी की गई. यही नहीं भारत सरकार से इस मामले में कड़ा कदम उठाने की मांग की गई.
पाकिस्तान में आए दिन हिन्दू और सिख युवतियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ रविवार को जिले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. संगठन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर भारत सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की.