उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाथूराम गोडसे का आखिरी बयान सार्वजानिक करने की हिंदू महासभा ने लगाई गुहार, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - Hindu Mahasabha

मुजफ्फरनगर में हिंदू महासभा ने तीन सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौपते हुए सुभाष चंद्र बोस से संबंधित जानकारी और नाथूराम गोडसे का आखिरी बयान सार्वजनिक करने की मांग की है.

etv bharat
हिंदू महासभा की मांग

By

Published : Aug 30, 2022, 11:03 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद के कचहरी परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने प्रदेश प्रभारी डॉ योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम सीबी सिंह को सौपा. उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां सार्वजनिक किए जाने की मांग की है.

मुजफ्फरनगर के शिव चौक स्थित हिंदू महासभा कार्यालय पर हिंदू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी एकत्र हुए और वहां जुलूस के रूप में भारत माता की जय व इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. वहां सभा ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया. ज्ञापन में मांग की गई कि सुभाष चंद्र बोस के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां सार्वजनिक की जाए एवं और देश के महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद, गणेश शंकर विद्यार्थी, लाला लाजपत राय, व अन्य शहीदों को शहीद का दर्जा व भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है.

यह भी पढे़ं:हिंदू महासभा की चेतावनी, सावरकर की मूर्ति करें आजाद वरना...

उन्होंने कहा देशभक्त वीर नाथूराम गोडसे द्वारा गांधी की हत्या की गई थी. ऐसा क्या कारण था, उनके मन में क्या पीड़ा व दर्द था कि उन्हें महात्मा गांधी की हत्या करनी पड़ी. अदालत में नाथूराम गोडसे ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए जो बयान दिया गया था, वह बयान क्या था. भारत सरकार उसे सार्वजनिक करें, जिससे पता चल सके कि ऐसा क्या कारण था कि नाथूराम गोडसे को गांधी जी की हत्या करनी पड़ी.

यह भी पढे़ं:हिंदू महासभा ने शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में पूजा करने की मांगी अनुमति, 1 अगस्त को होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details