मुजफ्फरनगर: महाराष्ट्र में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुआ विवाद राजनीतिक रंग ले लिया है. जिसके चलते अब हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर कर महाराष्ट्र सरकार का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा सोनिया गांधी का पुतला दहन किया. अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने तो उद्धव ठाकरे और उनके सहियोगियों को चेतावनी तक दे डाली है. उन्होंने कहा है कि अगर वह उत्तर प्रदेश में आते हैं, तो उनका जुलूस निकाला जायेगा.
मुजफ्फरनगरः हिन्दू महासभा ने उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी का फूंका पुतला
मुजफ्फरनगर में अखिल भारत हिंदू महासभा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व सोनिया गांधी का पुतला दहन किया. इस दौरान अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
मुजफ्फरनगर के झांसी की रानी पार्क में रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के तमाम कार्यकर्ता एकत्रित हुए. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा सोनिया गांधी का पुतला दहन किया. इस मौके पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया. क्योंकि इस बार उद्धव महाराष्ट्र में अपनी सरकार बचाने के लिए मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति को अपना रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दो साधुओं की हत्या होती है, वह चुप रहते हैं. जबकि सुशांत राजपूत की हत्या को दबाने का भी पूरा प्रयास किया गया. लेकिन अब यह मामला सीबीआई के पास है.
योगेंद्र वर्मा ने आगे कहा कि शिवसेना अपने हिंदूवादी राजनीति को छोड़कर अब मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति की ओर अग्रसर हो रही है. महान हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की राजनीति को समाप्त किया जा रहा है. जिससे शिवसेना को खत्म किया जा रहा है. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किया जाए. साथ ही सुशांत और साधुओं के हत्यारों को जो बचने का प्रयास कर रहा है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. हिन्दू महासभा इसका पूरा विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि यदि उद्धव ठाकरे उत्तर प्रदेश में आते हैं, तो इसका भी पूर्ण रूप से विरोध किया जाएगा.