मुजफ्फरनगर: जनपद के सम्भालेहड़ा में श्री सिद्ध रुद्रेश्वर पशुपतिनाथ पंचमुखी मंदिर स्थित है. जहां सावन के पहले सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तीन लोंगो की घर वापसी कराई है. दरअसल, 2020 में अरविन्द से अकबर बने, निवासी छपार थाना क्षेत्र के ग्राम बढीवाला, साल 2014 में अब्दुल्ला बने अमित, निवासी चरथावल थाना क्षेत्र और तीसरे रोशनलाल से रोशनअली बने नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी, का पूरे रितिरिवाज के साथ धर्म में दोबारा वापसी कराने का कार्यक्रम किया गया है.
धर्मपरिवर्तन करने वाले तीनों व्यक्तियों का कहना है कि विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने पैसों का लालच देकर और डरा धमकाकर जबरन उनका धर्मपरिवर्तन कराया था, लेकिन सोमवार को फिर से हिन्दू जागरण मंच के द्वारा उनकी धर्म में वापसी कराई गई है. इसके बाद वह बेहद खुश हैं. धर्म में दोबारा वापसी करने वाले अरविन्द कहते हैं कि अपने धर्म को दोबारा अपना कर खुश हूं, साथ ही उनको संदेश देना चाहता हूं जो अभी भी दूसरे संप्रदाय में शामिल हैं कि वह सरकार से, हिंदू जागरण मंच के सामने अपनी बात रखें और जल्द से जल्द घर वापसी की तैयारी करें.