मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र की हिन्दू महिला को क्षेत्र के ही एक शख्स ने लव जिहाद (love jihad case) के तहत बहलाकर फुसलाकर पहले उसका धर्म परिवर्तन (case of conversion) करवाया और उसके बाद निकाह किया. महिला ने बताया कि कई साल पहले बहला फुसलाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर उसके साथ निकाह किया. इसके बाद कई सालों से वो उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसे जातिसूचक शब्द कहकर गाली-गलौच कर रहा था.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है और गलत काम करने के लिए विवश करता है. हालांकि, जब वो इनकार करती है तो उसे घर से निकाल देने की धमकी देता है. ऐसे में पीड़ित महिला ने हिन्दू जागरण मंच(Hindu Jagran Manch)से गुहार लगाई है कि उसे और उसके बच्चों को बचाया जाए.