मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का स्वास्थ्य खराब है. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती हैं. इस सूचना पर मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए कार्यकर्ताओं ने महामृत्युजंय यज्ञ किया. वहीं बराबर में मौलवी साहब ने मुलायम सिंह यादव की लंबी आयु के लिए दुआ पढ़ी है.
समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बीते गुरुवार यानि 1 जुलाई को अचानक बिगड़ गई. इस दौरान उनको बेचैनी होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि यहीं पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.
मुलायम सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए हुआ हवन. मुलायम सिंह यादव को बेचैनी की शिकायत हुई थी. उनकी शारीरिक और सामान्य जांच की गई. सपा संरक्षक लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है. हाल के दिनों में कई बार वह अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.
इसी साल मई में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. पेट में दर्द की शिकायत के बाद उनको मेदांता हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया गया था. बीते दिसंबर महीने में भी मुलायम सिंह को पेट में शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे भी पहले अगस्त में भी उन्हें भर्ती कराया गया था.
पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार देर शाम गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव करीब दो घंटे तक अस्पताल में रहे. अखिलेश ने इस संबंध में ट्वीट कर फोटो भी साझा की है, जिसमें वह पिता मुलायम सिंह यादव के साथ चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं.