उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

muzaffarnagar news: सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर हरेंद्र मलिक का स्वागत - मुजफ्फरनगर की खबरें

मुजफ्फरनगर में सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का स्वागत किया गया.

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक बने सपा के राष्ट्रीय महासचिव।
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक बने सपा के राष्ट्रीय महासचिव।

By

Published : Feb 4, 2023, 8:56 PM IST

मुजफ्फरनगर: पूर्व सांसद व किसान नेता हरेंद्र मलिक को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. शनिवार को महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित सम्मेलन में हरेंद्र मलिक का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता मौजूद थे.

राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि भाजपा की करनी एवं कथनी में धरती आसमान का फर्क है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कारिंदे केवल जनता को अपनी चिकनी चुपड़ी एवं मीठी-मीठी बातों में बहका सकते हैं, मगर विकास कराने के लिए भाजपा के छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े पदाधिकारियों तक एकदम जीरो है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आज महंगाई की मार को झेल रही है. देश एवं प्रदेश की गरीब जनता को अपने परिवार का लालन पालन करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, मगर फिर भी एक समय की रोटी खाने के बाद दूसरे समय की रोटी के बारे में सोचना पड़ता है, कि अब पैसा कहां से आएगा.

इसके अलावा सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के हित में हमेशा सोचती है. प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार एवं अन्नदाताओं के लिए बिजली बिलों में छूट व गरीब तबके के लिए भी काफ़ी लाभकारी योजनाओं को जन्म दिया गया था.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों के लिए जन्मी लाभकारी योजनाओं का लाभ केवल कागजों पर ही नजर आ रहा है. हरेंद्र मलिक ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे किसानों के धरने को समर्थन देने के लिए कहा. साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही किसानों के संघर्ष में शामिल रही है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति अभी बनाई जाएगी जो भी फैसला लिया जाएगा वह सभी को अवगत करा दिया जाएगा. सभा में इस दौरान नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी हरेंद्र मलिक, चरथावल विधायक पंकज मलिक, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व अन्य लोग मौजूद रहे.



ये भी पढ़ेंः death in Kasturba school: मिर्जापुर के कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details