मुजफ्फरनगर : जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर शरद चंद्र शुक्ल के नेतृत्व में जीएसटी की टीम ने जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की अंजाम दे रही है जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में जीएसटी की टीम ने गुरुवार को बेगराजपुर औधोगिक क्षेत्र में छापा मारकर एक फैक्ट्री में जीएसटी चोरी पकड़ी है. साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है.
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में देर रात बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सुमन इंजीनियरिंग वर्क्स फैक्ट्री में जीएसटी की रेड पड़ी है. इस दौरान भारी अनियमितता मिलने और बिलों का मिलान न होने के चलते जीएसटी टीम ने माल सीज कर दिया और लगभग 10 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है.