मुजफ्फरनगर: जनपद में एक बारात में दूल्हे ने खुद बग्गी पर खड़े होकर पिस्टल से फायरिंग की. फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह वीडियो नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 30 जनवरी का बताया जा रहा है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वायरल वीडियो में दूल्हा खुद बारात के दौरान बग्गी पर खड़ा होकर फायरिंग करता दिख रहा है. यह पूरा मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर रोड स्थित एक बैंकट हॉल के सामने का बताया जा रहा है. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है.