मुजफ्फरनगरः जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे का बहनोई और उसका तीन वर्ष का बेटा घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी खतौली पहुंचाया, जहां से घायल पिता-पुत्र को स्वजन ने मौदीपुरम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, बेटे का इलाज चल रहा है. घटाना के बाद विवाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.
दरअसल, रतनपुरी थाना के गांव बडसू में राशन डीलर रविंद्र के पुत्र अभिषेक की घुड़चढ़ी हो रही थी. मंगलवार को गांव कसैढ़ी, गंगोह जनपद सहारनपुर उसकी बरात जानी थी. घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे के परिवार का एक युवक तमंचे से हर्ष फायरिंग कर रहा था. घुड़चढ़ी में दूल्हे की बहनोई सोनू निवासी गांव आजमपुर, सहारनपुर अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ शामिल था. इसी दौरान हर्ष फायरिंग में एक गोली सोनू के पेट में जा लगी, जबकि उसकी गोद में तीन वर्षीय उसके पुत्र भोला के माथे और घुटने पर गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया.