उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण - मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को मुजफ्फरनगर पहुंचीं. राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

By

Published : Mar 4, 2020, 12:22 PM IST

मुजफ्फरनगरः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को जिले के गांव हुसैनपुर बौपाड़ा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. उनके आगमन को लेकर डीएम व एसएसपी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने गांव के तालाब का भी निरीक्षण किया.

प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और विधायक उमेश मलिक भी मौजूद रहे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी.

राज्यपाल थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बौपाड़ा में प्राथमिक विद्यालय में पहुंचीं. डीएम व एसएसपी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राज्यपाल का स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल कृषि विज्ञान केंद्र बघरा में किसानों से बातचीत करेंगी. इस दौरान वे जिला चिकित्सालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details