मुजफ्फरनगर: पचेन्डा मार्ग पर कुछ प्रतिबंधित जानवरों को एक ऑटो में लाद कर ले जाया जा रहा था. हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच में पता चला कि सभी जानवरों की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिन्हें पास में ही दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था.
मुजफ्फरनगर: गोवंशों की मौत पर मचा हंगामा, गोरक्षकों ने लगाए गंभीर आरोप - गोरक्षकों ने किया हंगामा
जिले के पचेंडा मार्ग पर कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. दरअसल उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग कुछ प्रतिबंधित जानवरों को ऑटो में लादकर ले जाया जा रहा है. ऑटो से बरामद मृत जानवरों का पोस्टमार्टम कराने को लेकर हंगामा खूब हंगामा हुआ.
गोकशी का आरोप लगाते हुए गोरक्षकों ने किया हंगामा.
क्या है मामला
- हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुछ मुस्लिम युवक एक ऑटो में प्रतिबंधित जानवरों को लाद रहे थे.
- शक होने पर उनसे बात की गई तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
- ये सभी पशु पास के ही गोशाला की थीं, जो मृत अवस्था में थीं.
- हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इन्हें गोकशी के लिए लेकर जाया जा रहा था.
- कार्यकर्ताओं ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग भी की.
पचेंडा मार्ग पर स्थित कृष्णा गौशाला में कुछ गोवंशों के मरने की सूचना मिली. इसके बाद कुछ लोगों ने मृत पशुओं को गोकशी के लिए ले जाने का आरोप भी लगाया. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि सभी गोवंश बीमारी की वजह से मर गई थीं. मृत पशुओं को पास में ही स्थित खाली प्लॉट में दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था.
-योगेंद्र सिंह, सीओ