उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने प्रेमी के दहलीज खाया जहर, जानें मामला - मुजफ्फरनगर पुलिस ने पकड़ा आरोपी

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक प्रेमिका ने प्रेमी के घर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. प्रेमिका ने पांच दिन पहले थाने में तहरीर देकर प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने प्रेमी के दहलीज खाया जहर
प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने प्रेमी के दहलीज खाया जहर

By

Published : Nov 24, 2020, 10:21 PM IST

मुजफ्फरनगर:थाना रामराज क्षेत्र में एक दिल दहल जाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमिका ने प्रेमी की दूसरी लड़की की शादी से 24 घंटे पहले ही उसकी दहलीज पर पहुंचकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पांच दिन पूर्व युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दूसरी जगह शादी करने का आरोप लगाया था. युवती के परिजनों ने आरोपी प्रेमी के विरुद्ध थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. युवती की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

पांच दिन पहले प्रेमी पर दर्ज कराई थी एफआईआर
जनपद के रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम पुट्टी निवासी आंचल पुत्री नरेश ने अपनी प्रेमी के घर मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर बांगर में जाकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पांच दिन पूर्व युवती ने जमालपुर निवासी युवक निशु पुत्र चन्द्रपाल के विरुद्ध रामराज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

शादी का झांसा देकर प्रताड़ित कर रहा था प्रेमी
प्रेमिका ने तहरीर देते हुए बताया था कि निशु कई वर्षों से शादी का झांसा देकर उसको प्रताड़ित करता. निशु की 24 नवंबर को शादी तय हो गई थी. प्रेमी की बेवफाई के चलते युवती गहरे सदमें थी. इस दौरान उसके प्रेमी ने उसका फोन उठाना बन्द कर दिया

प्रेमी के घर जाकर खाया जहर
प्रेमी की शादी से आहत युवती ने रविवार को निशु के घर जा पहुंची और शादी करने के लिये अपने प्रेमी से कहा परन्तु उसका प्रेमी ने उसे संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिस कारण युवती को गहरा आघात लगा और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली.

प्रेमिका ने रास्ते में तोड़ा दम
मंगलवार को जब निशु के घर शादी की तैयारियां हो रहीं थी. तभी युवती युवक के घर पर पहुंच गई. वहां जाकर युवती ने जहर खा लिया. लड़की की हालत बिगडती देख एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल ले जाया गया. युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार
वहीं युवती के परिजनों ने युवक पर जहर देने का आरोप लगाया है. उधर, परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details