उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमजाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप - युवती से बलात्कार

मुजफ्फरनगर जिले में प्रेमजाल में फंसा कर जबरन दुष्कर्म और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने मामला सामने आया है. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.

यौन शोषण करने का आरोप.
यौन शोषण करने का आरोप.

By

Published : Mar 10, 2021, 10:52 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में एक युवती को प्रेमजाल में फंसा कर जबरन दुष्कर्म और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीडिता का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले में पिछले कई दिनों से कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है.

मामला भोपा थाना क्षेत्र का है. यहां गांव निवासी एक युवती ने बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के नरेंद्र कश्यप के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पहुंच कर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित युवती का आरोप है वह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी. वहीं पर नरेंद्र कश्यप भी काम करता था. नरेंद्र ने उसे पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर लगातार 3 साल से जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा.

इस बीच आरोपी नरेंद्र ने अपने मोबाइल में उसके अश्लील फोटो भी ले लिए. इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार उसके साथ जोर जबरदस्ती करता रहा. लॉकडाउन में पीड़िता की नौकरी छूट गई तो आरोपी उसके घर आकर जोर जबरदस्ती करने लगा. जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

इसे भी पढ़ें-पुलिस को फोन कर संविदाकर्मी ने दी जान, IPS प्राची को मिली क्लीन चिट

इस मामले में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि एक युवती ने शिकायती पत्र दिया है. इसमें पीड़िता ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोपी द्वारा युवती की फोटो वायरल करने की बात भी सामने आई है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details