मुजफ्फरनगरः जिले में एक युवती को प्रेमजाल में फंसा कर जबरन दुष्कर्म और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीडिता का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले में पिछले कई दिनों से कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है.
मामला भोपा थाना क्षेत्र का है. यहां गांव निवासी एक युवती ने बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के नरेंद्र कश्यप के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पहुंच कर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित युवती का आरोप है वह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी. वहीं पर नरेंद्र कश्यप भी काम करता था. नरेंद्र ने उसे पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर लगातार 3 साल से जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा.