उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुसरालीजनों ने लड़की को बताया किन्नर, पुलिस से की शिकायत - मुजफ्फरनगर पुलिस

मुजफ्फरनगर में खतौली थाना क्षेत्र के खतौली नगर में एक नव विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने किन्नर बता दिया. उन लोगों ने उसको वापस मायके भेज दिया. नव विवाहिता के ससुराल के लोगों ने नगर कोतवाली पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की.

पुलिस कर रही है जांच
पुलिस कर रही है जांच

By

Published : Mar 12, 2021, 8:20 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में खतौली थाना क्षेत्र के खतौली नगर में एक नव विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने किन्नर बता दिया. उन लोगों ने उसे वापस मायके भेज दिया. ससुराल पक्ष ने नगर कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद नवविवाहिता के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए. पुलिस स्टेशन में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें:दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

ये है पूरा मामला

खतौली बड़ा बाजार के एक युवक का विवाह लगभग 4 माह पूर्व सहारनपुर की एक युवती के साथ हुआ था. बाद में युवक ने यह आरोप लगाया कि उसकी पत्नी एक किन्नर है. साथ ही उसके साथ संबंध न बनाने का भी आरोप लगाया. परिजनों के अनुसार युवक की पत्नी ने उसे 4 माह तक टॉर्चर किया. कहा कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वह उन सबको जेल करा देगी. साथ ही आत्महत्या भी कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details