मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनगद में मंगलवार को कचहरी परिसर में दिल्ली से कोर्ट मैरिज करने पहुंची युवती ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रही युवती को देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी दौरान उसका आधार कार्ड मैच नहीं होने पर वह शक के दायरे में आ गई. इस पर युवती कचहरी परिसर की छत से नीचे कूद गई और जमकर हायतौबा करने लगी. इसके बाद फजीहत होते देख युवक पक्ष ने उसे खूब समझाने की कीशिश की लेकिन, युवती ने शांत होने के बजाय घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. इसके बाद मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाना सिविल लाइन थाने ले आई.
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान निवासी दो बच्चों के पिता कुलदीप की बीवी की मौत हो चुकी है. उसके बाद हाल ही में दिल्ली के एक मैरिज ब्यूरो के जरिए शास्त्री पार्क निवासी मां-बेटी से संपर्क हुआ था और वहीं एक लाख रुपये लेकर शादी करना तय हुआ था. उनके वादे के मुताबिक कुलदीप पक्ष ने एक लाख रुपये मां-बेटी को दे दिए और कोर्ट मैरिज करने मुजफ्फरनगर कचहरी पहुंच गए. युवती के आधार कार्ड की बायोमेट्रिक मैच नहीं हुई तो शक बैठ गया.