उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फनगर में मनचलों के आतंक से परेशान युवती, पुलिस से लगाई गुहार - woman molested in muzaffargarh

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवती ने मनचलों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. वहीं, दूसरी तरफ माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस लौट रही एक किशोरी के चलती ट्रेन में बदमीजी की गई.

etv bharat
भोपा थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 24, 2023, 4:05 PM IST

मुजफ्फरगरः जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शुक्रवार को थाने में शिकायत पत्र देकर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस तहरीर में पीड़िता ने बताया कि जब भी वह बाजार में समान खरीदने जाती है तो गांव के ही दो आरोपी उसका पीछा करते हैं और उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. युवती का आरोप है कि बाजार में आते-जाते समय मनचले उसे परेशान करते हैं. युवती की शिकायकत के बाद भोपा थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी गई है.

वैष्णो देवी से लौट रही नाबालिग के साथ ट्रेन में बदतमीजी
जीआरपी पुलिस के मुताबिक, माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे कानपुर की रहने वाली किशोरी के साथ मुजफ्फरनगर में चलती ट्रेन में गुरुवार रात को बदतमीजी की गई. बताया जा रहा है कि किशोरी को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया गया. किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी भागकर दूसरी बोगी में छिप गया.

परिजनों ने अन्य यात्रियों की मदद से खोजबीन कर आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद टीईटी की मदद से आरोपी को जीआरपी पुलिस के हवाले भी कर दिया गया, लेकिन मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर आरोपी को बिना किसी कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया.

ट्रेन देर रात करीब दो बजे सहारनपुर जिले के देवबंद से निकलकर मुजफ्फरनगर के पास पहुंची थी, तभी अचानक एक शख्स आता है और चुपके से ऊपरी बर्थ पर चढ़कर उसकी 13 साल की बेटी को दबोच लिया. आरोपी ने बच्ची का मुंह बंदकर जबरन उसे उठाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन बच्ची ने किसी तरह से उसके बंधन से छूटकर शोर मचा दिया. इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर दूसरी बोगी में छिप गया. काफी तलाशने के बाद परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

वहीं, टीईटी की मदद से परिजनों ने आरोपी को जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने कहा कि उसकी(आरोपी) हालत ठीक नहीं है. जीआरपी पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया. इसके बाद किशोरी के पिता ने एक ट्वीट किया. ट्वीट होते ही सुबह तक सहारनपुर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया और पीड़ित अधिवक्ता का फोन नंबर लेकर उससे बातचीत की गई और कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया. बाद में मुजफ्फरनगर जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ेंः मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ साहुन मेव गैंग के बदमाश किया गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियों में था नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details