मुजफ्फरनगर: कोरोना काल में लगातार दुखद खबरें मिल रही हैं. गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक समेत कई अन्य व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. ग्राम लिसाड़ निवासी गठवाला खाप के चौधरी, बाबा हरि किशन मलिक का कोरोना के चलते निधन हो गया. वहीं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तिरसपाल मलिक की पत्नी और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही सुदेश मलिक का भी कोरोनावायरस से निधन हो गया.
गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक की कोरोना से मौत
मुजफ्फरनगर जिले में गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. साथ ही कोरोना से संक्रमित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुदेश मलिक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
कोरोना ने ली जान
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुदेश मलिक पत्नी तरसपाल मलिक की कोरोना वायरस से मौत हो गई. वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थीं और उनका उपचार भी चल रहा था. लेकिन, उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे उनका निधन हो गया. सुदेश मलिक वर्ष 2005 से 2010 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं थीं, जबकि उनके पति तरसपाल मलिक भी 2000 से 2005 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं. बताया जा रहा है कि 64 वर्षीया सुदेश मलिक को मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनकी सेहत में काफी हद तक सुधार भी हो गया था. बीते दिन उनका वेंटीलेटर भी हटा दिया गया था, लेकिन बुधवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और लगभग 7 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें -शादी की खुशियां मातम में बदली, पंडाल मे करंट उतरने से तीन लोगों की मौत