उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: गैस एजेन्सी लूट के 3 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार - Crime in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में हाल ही में हुई गैस एजेंसी में लूट करने वाले तीनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए. पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से गैस एजेंसी से लूटी गयी रकम. घटना में प्रयोग की गयी दो मोटर साइकिल के अलावा देसी तमंचा व कारतूस के बरामद किया है.

Muzaffarnagar news
Muzaffarnagar news

By

Published : Aug 1, 2020, 7:45 PM IST

मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी क्षेत्र में स्थित दीपक गैस एजेंसी पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गए तीनों युवकों के पास से गैस एजेंसी से लूटी गयी रकम के अलावा घटना में प्रयोग की गयी दो मोटर साइकिल के अलावा देसी तमंचा व कारतूस के बरामद किया है.

मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस की शनिवार को पचेंडा गांव की पुलिया के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए तीनों लुटेरों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस, दो चाकू, 65 हजार रुपये, गैस गोदाम की पर्चियां और दो मोटर साइकिल बरामद की है.

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों शातिर बदमाशों द्वारा रेकी कर नसीरपुर गांव के निकट 30 जून को दीपक गैस एजेंसी पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए तीनों युवक शातिर किस्म के हैं, जिनकी पहचान मुजफ्फरनगर के ही सारिक, आमिर व बागपत के सन्नी के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details