उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर में लगे कूड़े के ढेर - वेतन न मिलने से सफाईकर्मी हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बढ़ता कूड़ा और गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वजह है सफाई कर्मियों की हड़ताल.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

By

Published : Apr 10, 2021, 7:10 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले में गंदगी और कूड़े के बढ़ते अंबार परेशानी का सबब बने हुए हैं. कूड़े के कारण लोगों को रोज बदबू और असुविधा का सामना करना पड़ता है. वजह है सफाई कर्मियों की हड़ताल. जिले में सफाई कर्मी दो महीने से हड़ताल पर हैं, जिस कारण सफाई नहीं हो पा रही.

कूड़े के ढेर

वेतन नहीं मिलने से हड़ताल
मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने पिछले दो माह से वेतन न मिलने के कारण कामकाज ठप कर हड़ताल कर रखी है. खतौली नगर पालिका परिषद में चार मार्च को अधिशासी अधिकारी जेपी यादव को चेयरपर्सन बिल्कीस बेगम ने उनकी प्रतिनियुक्ति का समय पूर्ण होने के बाद कार्यमुक्त कर दिया था. इसके बाद से नगर पालिका कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला. इस संबंध में सफाई कर्मियों ने बताया कि इस समस्या समाधान के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी खतौली एसडीएम से मिला. उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

इसे भी पढ़ेंः जर्मन तकनीक से होगी गंगा की सफाई

लोगों ने की समस्या समाधान की मांग
वहीं, नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते नगर के बाजारों व प्रमुख चौराहों पर कूड़े के ढेर जमा हो जाने से परेशान लोगों ने प्रशासन से जल्द समस्या समाधान की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details