मुजफ्फरनगरःजिले में गंदगी और कूड़े के बढ़ते अंबार परेशानी का सबब बने हुए हैं. कूड़े के कारण लोगों को रोज बदबू और असुविधा का सामना करना पड़ता है. वजह है सफाई कर्मियों की हड़ताल. जिले में सफाई कर्मी दो महीने से हड़ताल पर हैं, जिस कारण सफाई नहीं हो पा रही.
वेतन नहीं मिलने से हड़ताल
मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने पिछले दो माह से वेतन न मिलने के कारण कामकाज ठप कर हड़ताल कर रखी है. खतौली नगर पालिका परिषद में चार मार्च को अधिशासी अधिकारी जेपी यादव को चेयरपर्सन बिल्कीस बेगम ने उनकी प्रतिनियुक्ति का समय पूर्ण होने के बाद कार्यमुक्त कर दिया था. इसके बाद से नगर पालिका कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला. इस संबंध में सफाई कर्मियों ने बताया कि इस समस्या समाधान के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी खतौली एसडीएम से मिला. उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.