मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वार्ड के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शहर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने उसे बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया.
मुजफ्फरनगर: गंदगी के अंबार के बीच कोरोना मरीजों का इलाज, वीडियो वायरल - उत्तर प्रदेश समाचार
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने वीडियो बनाकर कहा है कि, उसे जिस वार्ड में आइसोलेट किया गया है वहां गंदगी का ढेर लगा हुआ है. महिला ने अस्पताल प्रशासन से इस गंदगी को साफ करने की गुहार लगाई है.
वार्ड के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है
रविवार की देर रात महिला ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अब उसकी तबीयत ठीक हो चुकी है. उसकी दोबारा जांच कराई जाए और उसे जिस वार्ड में आइसोलेट किया गया है वहां गंदगी का ढेर लगा हुआ है. महिला ने कहा कहा कि उसे होम क्वारंटाइन किया जाए. साथ ही महिला ने आरोप लगाया है कि सुबह से वह वार्ड में भर्ती है, लेकिन कोई भी डॉक्टर उसे देखने के लिए नहीं आया है. महिला का कहना है कि उसे घर भेज दिया जाए.