मुजफ्फरनगर: जिले में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना चरथावल क्षेत्र के गैंगस्टर नसीम की अवैध संपत्ति के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई. पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए करीब 45 लाख रुपए की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त कर दी गई.
बता दे की नसीम निवासी मोहल्ला मुर्दा पट्टी कस्बा चरथावल पर विभिन्न अपराधों से संबंधित 22 मुकदमे दर्ज हैं. नसीम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा था. उसने डेढ़ सौ वर्ग गज भूभाग में तीन मंजिला मकान बनाया हुआ था. गैंगस्टर एक्ट के तहत उस पर कार्रवाई की गई है. अपराधी नसीम पहले भी कई बार जेल जा चुका है. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त नसीम द्वारा लूट, डकैती, गोकशी आदि जघन्य अपराधों में अवैध रूप से धन अर्जित कर अचल संपत्ति अर्जित की गई थी. उसको जब्त कर लिया गया है. नसीम मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. वह डी-94 गैंग का लीडर है. वह 1997 से लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसके द्वारा अवैध तरीके से अवैध संपत्ति अर्जित की गई थी. उसकी कीमत 45 लाख रुपए है. उस संपत्ति को जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः G20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को दिखाया गया राम-कृष्ण का चित्रण, सीएम योगी ने दी ताज होटल में पार्टी, देखें PHOTOS
ये भी पढ़ेंः G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए एकजुट होकर सोचने की जरूरत