मुजफ्फरनगर:नई मंडी थाना क्षेत्र की निवासी महिला को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर होटल में ले जाने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (gangraped with woman) किया गया. महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दूसरा आरोपी फरार है.
महिला ने बताया कि उसकी पहचान कुछ दिन पूर्व सिखेड़ा क्षेत्र के निवासी सलीम से हुई थी. इसके बाद आरोपी द्वारा लगातार उससे फोन पर बात की जाती रही. सलीम पिछले ग्राम पंचायत चुनाव में अपने गांव से प्रधान प्रत्याशी भी रह चुका है. पीड़िता का आरोप है कि 30 अगस्त को सलीम ने उसे मिलने के लिए बुलाया और धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी. महिला के अचेत होने पर आरोपी सलीम अपने साथी अख्तर के साथ मिलकर महिला को एक होटल में ले गया. वहां दोनों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (gangraped with woman) किया.