मुजफ्फरनगर: एक युवती के साथ पिछले एक वर्ष से फर्जी निकाहनामा तैयार कर जबरन बलात्कार और अश्लील वीडियो बना अन्य युवको के साथ संबंध बनाये जाने का मामला सामने आया है. जब युवती चार माह की गर्भवती हो गई तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया. न्याय की आस में पीड़ित युवती दो दिन से पुलिस अधिकारियो के चक्कर लगा रही है.
फर्जी निकाहनामा तैयार कर युवती से गैंगरेप
मुजफ्फरनगर में एक युवती का आरोप है कि फर्जी निकाहनामा तैयार कर उसके साथ चार अन्य युवकों ने दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकरक अन्य युवकों के साथ पीड़िता के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जंहा एक युवती ने मोहल्ले के ही एक युवक रहीस पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है की रहीस के साथ उसका प्रेम संबंध था. करीब दो साल पहले युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली थी. शादी का दबाव डालने पर आरोपी ने चार जून 2020 को उसका फर्जी निकाहनामा बनवा लिया और उसे एक किराए के मकान में बंधक बना लिया.
आरोप है कि युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए तीन साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इससे वह चार माह की गर्भवती हो गई. पीड़िता के मुताबिक 21 मार्च को फिर से युवक अपने साथ दो युवकों को लेकर आया और सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए उसे कमरे में बंद कर फरार हो गए. मकान में रहने वाले दूसरे किराएदारों ने उसे बंधन से मुक्त कराया, जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी अभिषेक यादव को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई.