उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब में हुए हादसे में मुजफ्फरनगर के 5 लोगों की मौत, एक साथ सभी का अंतिम संस्कार - केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

पंजाब के होशियारपुर में हुए सड़क हादसे में मुजफ्फरनगर के 5 लोगों की मौत हो गई. सभी का आज अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सभी की आंखे नम रही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 10:33 PM IST

मुजफ्फरनगर: पंजाब में होशियारपुर के उपमंडल गढ़शंकर में गुरुवार को हुए हादसे में मुजफ्फरनगर के गांव खेड़ा मस्‍तान के निवासी पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, बच्‍चों सहित पांच लोग गंभीर घायल हो गए थे. शुक्रवार को हादसे में मरने वाले लोगों का अंतिम संस्‍कार गांव में किया गया. इस घटना के बाद से इलाके में गमगीन माहौल है.

बता दें कि पंजाब के होशियारपुर में बुधवार की देर रात पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को कैंटर ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है और अन्य लोग घायल हो गए. इसमें दो मृतक हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले थे. हादसा उस समय हुआ जब कई परिवार के लोग श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी के अवसर पर माथा टेकने जा रहे थे.

वहीं, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने गांव काकड़ा व खेड़ा मस्तान जाकर मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्‍मा की शांत‍ि के लिये प्रार्थना कर श्रद्धांजल‍ि दी. बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख और घायलों को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. इस हादसे में मृत्यु हो जाने के बाद से इलाके में सबकी आंखें नम है और सभी ग्रामवासी शोक में डूबे हुए हैं. ग्रामीणों ने दिवंगत आत्‍मा की शांत‍ि के लिये प्रार्थना कर श्रद्धांजल‍ि दी.

यह भी पढ़ें:Jhansi Road Accident : मां पीतांबरा के दर्शन कर लौट रहे चार लोगों की सड़क हादसे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details