मुजफ्फरनगरः चरथावल कस्बे के थाना भवन मार्ग पर फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे फायर सर्विस कर्मचारी और ग्रामीणों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन शोरूम की दो मंजिलों में आग पूरी तरह फैल गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलाहल फायर ब्रिगेड और ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुटे है. फर्नीचर के शोरूम में आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. लॉकडाउन की वजह से शोरूम बंद होने के चलते शॉट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है.
फर्नीचर शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
मुजफ्फरनगर में फर्नीचर शोरूम में आग लगने से लाखों का जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है.
फर्नीचर शोरूम में लगी आग.