मुजफ्फरनगर:जम्मु-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ जवान विनोद कुमार का शव शुक्रवार को उनके गांव लाया गया. गांव में शहीद का शव आते ही माहौल गमगीन हो गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल के अलावा कई नेता, प्रबुद्ध नागरिक और जिला प्रशासन के आला अधिकारी जवान की अंतिम यात्रा में शामिल रहे.
मुजफ्फरनगर: सैन्य सम्मान के साथ हुआ BSF जवान का अंतिम संस्कार - funeral of bsf jawan vinod kumar in muzaffarnagar
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र स्थित मौहम्मदपुर मॉर्डन गांव में बीएसएफ जवान विनोद कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
सैन्य सम्मान के साथ हुआ BSF जवान का अंतिम संस्कार
ड्यूटी के दौरान जवान शहीद
- मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र स्थित मौहम्मदपुर मॉर्डन गांव के निवासी विनोद कुमार 2011 में बीएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे.
- विनोद की तैनाती पंजाब में थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर विनोद को अपनी कंपनी के साथ जम्मू-कश्मीर में नई तैनाती दी गई थी.
- गुरुवार को अचानक विनोद के घर उनके शहीद होने की खबर आई, जिससे पूरे परिवार सहित गांव में मातम पसर गया.
- बीएसएफ जवान विनोद कुमार की जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान बुधवार रात शहीद हो गए.