उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मस्जिदों में नहीं होगी जुमे की नमाज : एसएसपी मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन का बड़ी सख्ती से सभी को पालन कराया जा रहा है. इसके मद्देनजर एसएसपी ने सभी को अपने घरों में रहने की अपील की. साथ ही मस्जिदों में जुमे की नमाज न पढ़ने की बात कही.

etv bharat
मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने कहा घर से पढ़े जुमे की नमाज

By

Published : Mar 27, 2020, 9:10 AM IST

मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे भारत देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके तहत कई जिलों में इसका बड़ी ही सख्ती से नियमों का पालन कराया जा रहा है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने सभी को घर में रहने की अपील की. इस दौरान उनका कहना था कि कोई बाहर नहीं आएगा. यह आपकी सेहत के लिए है. सुरक्षा के लिए है. किसी प्रकार से पुलिस हो या ना हो भीड़ मत करिए गलती से भी. हम रिक्वेस्ट कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करेगें तो सीधा जेल भेज दूंगा.

मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने कहा घर से पढ़े जुमे की नमाज

एसएसपी बोले घर पर ही पढ़े जुमे की नमाज

वहीं कोई भी अपनेघर से बिना मतलब के नहीं निकलेगा. गाड़ी मोटरसाइकिल कुछ नहीं कुछ सामान खरीदना है. पैदल जाइए जाकर सामान लाइए. सभी आदमी जुमे की नमाज अपने घर में पढ़ें. यदि किसी ने भी भीड़ भाड़ करने की कोशिश की तो सीधा जेल भेज देंगे.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर भेजा जाएगा जेल

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव गुरूवार को आक्रमक मूड में नजर आए. उन्होंने सीधे-सीधे चेतावनी दी कि लॉक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने पर सीधा जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details