मुजफ्फरनगर: एक डॉक्टर को दुबई भेजने के नाम पर 5.50 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित चिकित्सक ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
शहर में प्रकाश चौक के पास प्रतिष्ठित चिकित्सक एमके बंसल का बंसल नर्सिंगहोम है. वह कई बरसों से प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है.
उन्होंने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में उनके पास दवा कंपनी ग्रेलनमार्क के जोनल हेड विशाल पांडेय का फोन आया. इसमें उसने कहा कि उनकी कंपनी 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक दुबई में मेडिकल सेमिनार करना चाहती है. इसमें शामिल होने पर उन्होंने सहमति दे दी. विशाल पांडेय ने आने-जाने व होटल का खर्च पहले तो स्वयं उठाने के लिए कहा लेकिन बाद में कहा कि कंपनी यह पूरा खर्च चुकता कर देगी. इस पर उन्होंने साढ़े पांच लाख रुपए विशाल पांडेय द्वारा बताए गए खाते में जमा करा दिए.
उन्होंने बताया कि छह दिसंबर को उन्हें 62300 रुपये का चेक भेजा जो बैंक में भुगतान के लिए लगाने पर बाउंस हो गया. इसके बाद से विशाल पांडेय से संपर्क नहीं हो पा रहा है. सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः गजब! न दरवाजा न दीवार, एक साथ लगा दीं चार टॉयलेट सीटें, Video Viral
ये भी पढ़ेंः नए साल पर मां विंध्यवासिनी और बाबा विश्वनाथ को नहीं कर सकेंगे स्पर्श, मथुरा में कड़ी सुरक्षा