मुजफ्फरनगर: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. वहीं मुठभेड़ के दौरान गिरोह के दो बदमाश फरार हो गए. गिरोह के सदस्य वाहन चोरी कर फर्जी नंबर और चेसिस बदल कर वाहनों की बिक्री करते थे. सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर क्राइम समाचार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी और क्राइम ब्रांच ने क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आठ बाइक, दो तमंचे व कारतूस, दो चाकू और फर्जी आरसी बरामद की है.
मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच और थाना नई मंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चोरी कर उनके इंजन नंबर, चेचिस नंबर बदलकर नकली आरसी बनाने और उन वाहनों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. खास बात यह है कि यह गिरोह महंगी मोटरसाइकिलों को अपना निशाना बनाता था. इस समय बुलेट के क्रेज को देखते हुए गिरोह बुलेट चोरी कर उनके इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर बेचने का काम कर रहे थे.
पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के कब्जे से 7 बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्प्लेंडर सहित कुल आठ मोटरसाइकिल, दो तमंचे व कारतूस, दो चाकू और फर्जी आरसी बरामद की है. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इसमें अभी और भी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है.