मुजफ्फरनगर:पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव कवाल के निकट बुधवार रात पीएसी के मिनी ट्रक और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में पीएसी का ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे चार पीएसी के जवान घायल हो गए. इनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, हादसे का आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल जवानों का हालचाल लेकर एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सड़क हादसे में पीएसी का ट्रक क्षतिग्रस्त, 4 जवान घायल - पानीपत-खटीमा राजमार्ग
मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पीएसी के मिनी ट्रक और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें पीएसी के 4 जवान घायल हो गए. इनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.
सड़क हादसे में पीएसी का ट्रक क्षतिग्रस्त.
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि गाड़ी में कुल 8 जवान सवार थे. जिनमें 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ड्राईवर योगेश को भी हल्की चोट आई है. सभी जवान एफ कंपनी 44वी वाहनी पीएसी मेरठ के जवान थे. आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.
इसे भी पढे़ं-गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 850 नए मामले