मुजफ्फरनगर : जनपद में पुलिस ने अंर्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 10 बाइकें बरामद की हैं. इसके अलावा चोरों के पास से 2 तमंचे व 2 चाकू भी मिले हैं. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी है. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस चोर गिरोह की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर गैंग के लोग बामनहेड़ी पुल के पास घूम रहे हैं.
सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान के आस-पास घेराबंदी की और चेकिंग शूरू कर दी. चेकिेंग के दौरान बामनहेड़ी पुल के पास से पुलिस ने 4 संदिग्धों को पकड़ा, पूछताछ करने पर पकड़े गए शातिरों ने वाहन चोरी की बात कबूली. पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह दो पहिया वाहन चोरी करके उन्हें दूसरे राज्यों में ले जाकर सस्ते दामों में बेंच देते थे.