मुजफ्फरनगर: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से जारी यूनिवर्सिटी टाॅपर्स मेरिट लिस्ट में श्रीराम काॅलेज की चार छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कराया है. इन छात्राओं को 9 मार्च में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित होने वाले 32वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा.
श्रीराम काॅलेज की चार छात्राओं ने किया यूनिवर्सिटी टॉप - University toppers list released
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित श्रीराम काॅलेज की चार छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से जारी यूनिवर्सिटी टाॅपर्स मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. इन छात्राओं को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.
इन छात्राओं ने किया यूनिवर्सिटी टाॅप
श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमजेएमसी की छात्रा अपर्णा त्यागी 82.55, एमएफए एप्लाईड आट्र्स की छात्रा आस्था सिंह 80.70, एमएफए ड्राईंग एंड पेंटिंग की छात्रा अदिति 78.90 और एमएफए फैशन डिजाइनिंग की छात्रा ईशा गर्ग ने 73.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टाॅपर्स की सूची में अपना स्थान बनाया है. इसके अतिरिक्त अलग-अलग संकाय के 10 विद्यार्थियों ने भी विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में स्थान पक्का किया है.
मेरिट लिस्ट में टाॅपर्स के 10 विधार्थियों ने जगह बनाई
एमएससी माइक्रोबाॅयोलाॅजी की हुमा राणा 86, ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम में गौरव कुमार 76.90, शिप्रा सिंह 73.75 प्रतिशत, श्रीकांत राही 69.55, अंशुल प्रभाकर ने 68.50 प्रतिशत अंक स्थान प्राप्त किया. ललित कला विभाग के ही अन्य पाठ्यक्रम एमएफए एप्लाईड आट्र्स से विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर 79.05 प्रतिशत अंकों के साथ नवीन नेगी, तीसरे स्थान पर 75‐15 प्रतिशत अंकों के साथ कृतिका सिंह, चौथे स्थान पर 74.95 प्रतिशत अंकों के साथ मेघा कपूर और पांचवें स्थान पर 71.15 प्रतिशत अंकों के अंकित कुमार बिसवास पंचम स्थान पर रहे. ललित कला विभाग के ही पाठ्यक्रम फैशन डिजाईनिंग से रूकसार ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया.