उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, लाखों की बैटरी बरामद - मुजफ्फरनगर में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. इनसे लाखों रुपये की बैटरी बरामद की गई है.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

By

Published : Jun 1, 2021, 9:35 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की रविवार की शाम कुरथल रोड पर चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य जावेद , शोएब , फैज़ान और शाजिद को गिरफ्तार किया है. वहीं, बदमाशों के दो साथी नाजिम और गुलफाम पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक सेंट्रो कार, 3 तमंचे व 36 लाख के मोबाइल टावरों से चोरी की गई बैटरी बरामद की हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो शातिर बदमाश मोबाइल टावरों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इनके खिलाफ मुजफ्फरनगर और मेरठ में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, वहीं पुलिस ने इन शातिर बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

बदमाशों से बरामद माल

गश्त में दिखी थी कार
जानकारी के अनुसार बुढ़ाना सीओ विनय गौतम के पर्यवेक्षण में बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के द्वारा एक टीम गठित की गई है. इस टीम ने एक सूचना के आधार पर रविवार रात में गश्त के दौरान कुछ लोगों को बड़कता गांव के कुरथल तिराहे पर एक कार के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा. पुलिस ने सभी को एक मुठभेड़ के दौरान घेरकर पकड़ लिया. इनमें से दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए, जबकि 4 लोगों को पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे मोबाइल टावर के बैटरी और सेलों की चोरी करते हैं. उन्होंने मुजफ्फरनगर जनपद के अलावा मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के अन्य जनपदों में मोबाइल टावर से बैटरी और सेल चोरी की काफी घटनाएं की हैं.

बदमाशों से बरामद माल

ये हैं बदमाश
इन चारों गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम जावेद उर्फ नावेद पुत्र इलियास निवासी लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, शोएब उर्फ अन्डा पुत्र नाजिम निवासी गली नंबर 7 मजीदनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, फैजान पुत्र महमूद निवासी नई कालौनी मजीदनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ और साजिद पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला सफीपर पट्टी कस्बा बुढाना जिला मुजफ्फरनगर बताया. पुलिस ने इनके पास से 02 तमंचे 03 खोखा, 03 जिन्दा कारतूस, 01 मस्कट, 01 चाकू, 01 सेंट्रो कार रंग सफेद बिना नंबर की, मोबाइल टावर की 146 बैटरियां, सेल और 04 बैटरी बरामद की हैं. पकड़े गए बदमाशों ने अपने फरार साथियों के नाम नाजिम उर्फ डॉन पुत्र नसीरुद्दीन निवासी दांतल जटौली थाना कंकरखेडा मेरठ और गुलफाम पुत्र शमीम निवासी ग्राम बड़कता बुढाना बताया. पुलिस के अनुसार उक्त बदमाशों के खिलाफ कोतवाली बुढ़ाना के अलावा खतौली और सरधना थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने सभी चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः दरिंदगी की हद पार कर गया पति, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ठोक दी कील

ये बोले एसपी
इस संबंध में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह है. बरामद माल की कीमत 20 लाख रुपए से भी अधिक की है. पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा. दोनों फरार बदमाशों की तलाश में टीम गठित की गई है. जल्दी ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details