मुजफ्फरनगरः जिले की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की रविवार की शाम कुरथल रोड पर चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य जावेद , शोएब , फैज़ान और शाजिद को गिरफ्तार किया है. वहीं, बदमाशों के दो साथी नाजिम और गुलफाम पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक सेंट्रो कार, 3 तमंचे व 36 लाख के मोबाइल टावरों से चोरी की गई बैटरी बरामद की हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो शातिर बदमाश मोबाइल टावरों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इनके खिलाफ मुजफ्फरनगर और मेरठ में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, वहीं पुलिस ने इन शातिर बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
गश्त में दिखी थी कार
जानकारी के अनुसार बुढ़ाना सीओ विनय गौतम के पर्यवेक्षण में बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के द्वारा एक टीम गठित की गई है. इस टीम ने एक सूचना के आधार पर रविवार रात में गश्त के दौरान कुछ लोगों को बड़कता गांव के कुरथल तिराहे पर एक कार के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा. पुलिस ने सभी को एक मुठभेड़ के दौरान घेरकर पकड़ लिया. इनमें से दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए, जबकि 4 लोगों को पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे मोबाइल टावर के बैटरी और सेलों की चोरी करते हैं. उन्होंने मुजफ्फरनगर जनपद के अलावा मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के अन्य जनपदों में मोबाइल टावर से बैटरी और सेल चोरी की काफी घटनाएं की हैं.