मुजफ्फरनगरःजिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो पहले फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेकर गाड़ी खरीदते थे. इसके बाद नई गाड़ी को कम कीमत में दूसरे को बेच देते थे. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने 4 गाड़ियों को बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गांधी कॉलोनी निवासी संदीप कुमार ने थाना नई मंडी में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड में छेड़खानी कर एक्सिस बैंक कोर्ट रोड मुजफ्फरनगर में एक अकाउंट खुलवा कर 1,19,556 का क्रेडिट कॉर्ड व 17,50,253 रुपये का एक ऑटो लोन लिया. इसके बाद टाटा हैरियर गाड़ी खरीदी गई थी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी.
इसके बाद मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अंकुश त्यागी (24) को भोपा पुल से मेरठ की ओर सर्विस रोड पर करीब 100 कदम की दूरी पर काले रंग की गाड़ी टाटा हैरियर कार के साथ सोमवार को समय शाम 5:00 बजे गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त अंकुश की निशानदेही पर गाड़ी किआ सेल्टोस, हुंडई वेन्यू तथा सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी बरामद कर अभियुक्त संदीप कुमार, आलोक त्यागी और सुधीर कुमार थाना नई मंडी ने गिरफ्तार कर लिया.