मुजफ्फरनगर: CMO ऑफिस में मिले 4 कोरोना संक्रमित, कार्यालय सील - मुजफ्फरनगर cmo ऑफिस सील
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मुजफ्फरनगर जिले के सीएमओ ऑफिस में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ कार्यालय को सील कर दिया है.
मुजफ्फरनगर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. न्यायपालिका, जिला जेल, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना संक्रमण अब स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच चुका है. जिला चिकित्सालय स्थित सीएमओ कार्यालय में भी महिला समेत चार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसके बाद से जिला चिकित्सालय में हड़कंप मच की स्थिति है. स्वस्थ विभाग ने सीएमओ कार्यालय को सील करा दिया है.
सीएमओ ऑफिस में कोरोना के 4 पॉजिटिव केस
मुजफ्फरनगर का सीएमओ कार्यालय भी कोरोना की चपेट में आ गया है. सीएमओ ऑफिस में महिला अटेंडेंट समेत चार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद से सीएमओ ऑफिस में ताला लगाकर सील कर दिया गया है. अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज जिले में 1105 सैंपल प्राप्त हुए. इसमें 109 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं, जबकि 95 व्यक्ति ठीक भी हुए हैं. अभी तक जिले में कोरोना पॉजिटिव 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. सीएमओ ऑफिस में चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से सीएमओ ऑफिस को 24 घंटो के लिए सील किया गया है. सैनिटाइज कराने के बाद ही कार्यालय को सुचारु रूप से खोला जाएगा.