उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: चार कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, डिस्चार्ज - कोरोना वायरस

मुजफ्फरनगर में 4 मरीजों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि चार लोगों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अब 6 कोरोना के मरीज भर्ती हैं.

muzaffarnagar news
मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण चोपड़ा

By

Published : May 6, 2020, 10:17 PM IST

मुजफ्फरनगर: जहां एक ओर भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों संख्या में कमी आई है. पूर्व में पॉजिटिव पाए गए 4 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे अधिकारियों को बड़ी राहत मिली है.

मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि बुधवार की कोरोना रिपोर्ट जनपद के लिए सुखद खबर लेकर आई है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 कोरोना मरीजों की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनको आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इसके बाद मुजफ्फरपुर में कुल 6 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहेंगे. इन 6 मरीजों में 2 मरीज ऐसे हैं, जिनकी फर्स्ट रिपोर्ट पॉजिटिव और दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उनके सैंपल दोबारा भेजे जाएंगे.

एक समय मुजफ्फरनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 तक पहुंच गई थी. बुधवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जनपद में अब तक 1672 सैंपल लिए गए हैं. बुधवार को सभी 166 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. इसमें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 मरीजों की रिपोर्ट भी शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details