मुजफ्फरनगर:जिले के थाना चरथावल पुलिस ने ग्राम दधेडू कला में भट्टे के निकट स्थित गन्ने के खेत में गोकशी कर रहे गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 गो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके 2 साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
दरअसल, चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम दधेडु कला में भूरे के भट्टे के निकट गन्ने के खेत में गोकशी हो रही है. सूचना मिलने पर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज राजकुमार, विनोद कुमार, राहुल त्यागी, रघुराज, महेंद्र आदि ने उक्त स्थान पर छापेमारी की.
छापेमारी से गोकशी कर रहे गो तस्करों में हड़कंप मच गया. उन्होंने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने साहिब आलम उर्फ लाला पुत्र इरफान, उम्मेद पुत्र इरफान, शाहरुख पुत्र इरफान और समीर पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम दधेडू खुर्द थाना चरथवाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मोनिश पुत्र मुस्तफा और शोभान पुत्र मुस्तफा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
गो तस्करों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, भारी मात्रा में गोमांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार गो तस्करों के विरुद्ध थाना चरथावल में गौवध अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है.