मुजफ्फनगरःजनपद के सिखेड़ा कोतवाली पुलिस ने शनिवार को किसानों के ट्यूबवेल से मोटर व ट्रांसफॉर्मर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तापर कर लिया है. आरोपी इरशाद, मोहित, राजेंद्र और फरमान आरोपियों को पुलिस ने कृष्णा चल फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया.
बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोरों से दो, मोटरसाइकिल, एक छोटा हाथी गाड़ी, एक तमंचा, तीन ट्रांसफार्मर की बॉडी, 20 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल और बिजली की तीन मोटर सहित भारी मात्रा में चोरी के उपकरण बरामद किए.
पढ़ेंः बस्ती में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या
किसानों के ट्यूबवेल से मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, चार गिरफ्तार
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने शातिर चोरों का खुलासा किया है. पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 20 लीटर ट्रांसफार्मर के तेल सहित भारी मात्रा में बिजली के उपकरण बरामद किए हैं.
किसानों की ट्यूबवेल
प्रेस वार्ता करते हुए सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के कई थानों में अपराधियों के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, तो वहीं इरशाद नाम का शातिर चोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शातिर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप