उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 4 बाइक चोर गिरफ्तार, 12 गाड़ियां बरामद - bike thief arrested

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने चार बाइक चोर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने विभिन्न राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. वहीं इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12 बाइकें भी बरामद की हैं.

मुजफ्फरनगर
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2020, 8:43 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में एसएसपी अभिषेक यादव ने संदिग्ध वाहन समेत लोगों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में रविवार देर शाम थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी कर सभी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इन बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की 12 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं.

जिले की शाहपुर पुलिस की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेश के अनुसार लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है. इससे जनपद में अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके तहत रविवार की देर शाम शाहपुर थाना क्षेत्र की चौकी मीरापुर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस लाइन में एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से चेकिंग की का रही थी. तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान में अधिक सतर्कता बरतते हुए मुठभेड़ के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से बदमाशों का एक साथी भागने में कामयाब रहा.

पकड़े गए लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे कई प्रदेशों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने वाहन चोरों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों के नाम फैजान, जिशान, राजिक, आसिफ है. वहीं एक अभियुक्त आशु, जिसके खिलाफ वाहन चोरी की घटना के कई मुकदमे दर्ज हैं, वह मौके से फरार हो गया. पुलिस की ओर से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों से 2 बुलेट, 1 KTM, 2 पल्सर, 1 टीवीएस, 3 स्पलेंडर मोटरसाइकिल, 1 सीडी डीलक्स, 1 बजाज डिस्कवर, 1 कावासाकी मोटरसाइकिल और कारतूस समेत 2 तमंचे बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details