मुजफ्फरनगरः जिले के थाना भोपा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. भोपा थाना क्षेत्र के सारिक पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सिकरी थाना भोपा मुजफ्फरनगर अपने साथियों के साथ चौराहा नहर पुल पर पहुंचा. अपनी 04 गाड़ियों को रास्ते में खड़ा कर जाम लगाते हुए लोगों से अपने पक्ष में वोट देने तथा समर्थन करने के लिए प्रचार-प्रसार करने लगा.
सारिक की माता रुकसाना जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हैं. जब लोगों द्वारा सारिक का विरोध किया गया तो उसने रोब दिखाते हुए लड़ाई-झगड़ा आरंभ कर दिया. सारिक का पिता जमशेद शातिर अपराधी है, जो हत्या के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. वर्तमान में मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है.