मुजफ्फरनगरःनगरपालिका परिषद की अध्यक्षता में मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली इलाके के शिव चौक पर आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया गया. नगर का सबसे व्यस्त इलाका शिव चौक जिले का हर्ट है. इसके पास ही भगत सिंह रोड और झाँसी की रानी पर मुख्य बाजार स्थित है. जो इलाका सबसे ज्यादा व्यस्त माना जाता है. यहां खरीदारी करने आ रही महिलाओं के लिए विशेष तौर पर शौचालय की आवश्यकता थी. जिसके मद्देनजर महिलाओ की परेशानी को ध्यान में रखते हुए आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया गया.
मुजफ्फरनगर में आधुनिक शौचालय का शिलान्यास - मुजफ्फरनगर की ख़बर
मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली इलाके के शिव चौक पर आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्षता में आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया गया. यहां पर शौचालय बनने से आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी.
शौचालय बनने से बढ़ी शहर की सुविधा
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने शिव चौक डाकखाने के बराबर में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत एक आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान आसपास के व्यापारियों ने पालिका अध्यक्ष के इस कदम की खूब प्रशंसा की. इस मौके पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कहा कि यहां पर शौचालय की बहुत आवश्यकता थी. लॉकडाउन के दौरान जिस समय मैं शहर को सैनिटाइज करा रही थी, उसी वक्त मुझे शिव चौक पर ट्रैफिक विभाग के लोगों ने शौचालय बनवाने का अनुरोध किया था. आने-जाने वाले लोगों और खासतौर पर महिलाओं को इस शौचालय के बनने से राहत मिलेगी. इस मौके पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, अवर अभियंता जल कपिल कुमार, आस-पास के व्यापारी और भी कई लोग मौजूद रहे.