मुजफ्फरनगरः खतौली में शिव सेना नेता बाल ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को कोर्ट में पेश हुए.
कोर्ट में पूर्व विधायक संगीत सोम के बयान हुए दर्ज, 16 नवंबर को होगी मामले की सुनवाई - Muzaffarnagar Court news
खतौली में शिव सेना नेता बाल ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को कोर्ट में पेश हुए.
2008-09 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी रहे संगीत सोम ने खतौली में एक जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा के बाद संगीत सोम के खिलाफ खतौली थाने में शिव सेना नेता बाल ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमे की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है. सोमवार को सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम कोर्ट पहुंचे. कोर्ट में सीआरपीसी 313 के तहत कोर्ट में उनके बयान दर्ज किये गए और कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अब 16 नवंबर की तिथि निर्धारित की है.
पढ़ेंः विजयदशमी पर गरजे भाजपा नेता संगीत सोम, बोले- राजपूत को फिर से उठाने पड़ेंगे शस्त्र