मुजफ्फरनगर: उत्तराखंड के पूर्व मंत्री रामकुमार वालिया ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि वे करीब 35 वर्षों से कांग्रेस के सच्चे वफादार मंत्री रहे, लेकिन अचानक उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची. इसलिए अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
कांग्रेस के कद्दावर नेता ओर उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया 7 अगस्त को अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रामकुमार वालिया को भाजपा की सदस्यता दिलाई. उत्तराखंड जाते समय मुजफ्फरनगर के खतौली में कुछ समय के लिए सुनील वर्मा के आवास पर रामकुमार वालिया रुके और पत्रकारों के समक्ष अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि मान-सम्मान न मिलने और हाईकमान द्वारा उनकी बात न सुने जाने के कारण उनका कांग्रेस पार्टी से मोहभंग हो गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में न तो कोई नेतृत्व था और न ही कोई सिस्टम बचा था.