उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बोले उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री, 'किसी के साथ पक्षपात नहीं करते योगी' - रामकुमार वर्मा बीजेपी में शामिल

उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है. सीएम योगी किसी के साथ पक्षपात नहीं करते. इसके अलावा रामकुमार वालिया ने कहा कि कांग्रेस में मान सम्मान न मिलने के कारण वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.

ram kumar walia praised cm yogi
उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया.

By

Published : Aug 14, 2020, 5:55 AM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तराखंड के पूर्व मंत्री रामकुमार वालिया ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि वे करीब 35 वर्षों से कांग्रेस के सच्चे वफादार मंत्री रहे, लेकिन अचानक उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची. इसलिए अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री ने की सीएम योगी की प्रशंसा.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ओर उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया 7 अगस्त को अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रामकुमार वालिया को भाजपा की सदस्यता दिलाई. उत्तराखंड जाते समय मुजफ्फरनगर के खतौली में कुछ समय के लिए सुनील वर्मा के आवास पर रामकुमार वालिया रुके और पत्रकारों के समक्ष अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि मान-सम्मान न मिलने और हाईकमान द्वारा उनकी बात न सुने जाने के कारण उनका कांग्रेस पार्टी से मोहभंग हो गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में न तो कोई नेतृत्व था और न ही कोई सिस्टम बचा था.

भाजपा नेता रामकुमार वालिया ने कहा कि कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है, जहां जमीन से जुड़े लोग अपमानित होते हैं. उन्होंने कहा कि जब मान सम्मान ही नहीं रहेगा तो हम पार्टी में नहीं रह सकते. हम पार्टी के नकारात्मक माहौल में घुट रहे थे. रामकुमार वालिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार अच्छा काम कर रही है. वे किसी के साथ पक्षपात नहीं कर रहे हैं. वहीं मेरठ में बढ़ रहे लव जिहाद पर उन्होंने कहा कि आज हर माता-पिता और अध्यापक को बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है. उनका मानना है कि लव जिहाद के लिए संस्कार जिम्मेदार हैं.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर: बदहाली के आंसू बहा रहा पीनना ग्राम पंचायत सचिवालय भवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details