मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी खुर्द गांव में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद 65 वर्षीय पूर्व प्रधान की गला दबाकर हत्या कर दी गई. देर रात हुई हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते सड़क निर्माण को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान आरोपी पक्ष की तरफ से पूर्व प्रधान शराफत का गला दबाए जाने से उनकी हालत गंभीर हो गई. विवाद के बाद आनन-फानन पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि 65 वर्षीय शराफत पावटी खुर्द गांव के प्रधान रह चुके हैं. पिछले पंचवर्षीय में इस गांव की प्रधान हुस्नआरा थी. इस बार पूर्व प्रधान हुस्नआरा और उनके बेटे दानिश ने सुरक्षित सीट पर गांव के ही अजीत सिंह को समर्थन देकर जीत दिलाई थी. प्रधान अजीत सिंह गांव में सड़क निर्माण करा रहे थे. शुक्रवार की देर रात सड़क निर्माण को लेकर पूर्व प्रधान शराफत और पूर्व प्रधान हुस्नआरा के बेटे दानिश के बीच कहासुनी हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूर्व प्रधान शराफत ने सड़क ऊंची कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की, जिस पर दानिश से उनकी बहस हो गई. इस बीच दानिश ने अपना लाईसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया, जिसे पूर्व प्रधान शराफत ने छीन लिया और पुलिस को देने को कहा. इस बात काे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान गला दबाए जाने से पूर्व प्रधान की हालत बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई.